पंजाब के इस जिले में बिगड़े हालात, नलों में सीवरेज का पानी आने से लोग परेशान
गुरुहरसहाय | पंजाबी दूरदर्शन
पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय शहर में पानी की गंभीर समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिससे लोगों का घरों में रहना तक मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग न तो इस पानी को पी सकते हैं और न ही रोजमर्रा के इस्तेमाल में ला पा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुहरसहाय की गली नंबर-5 सहित कई इलाकों में पिछले कई दिनों से नलों से काले रंग का बदबूदार पानी आ रहा है। लोगों का कहना है कि यह पानी पूरी तरह से सीवरेज से मिला हुआ प्रतीत होता है, जिसे देख कर ही बीमारी फैलने का डर सताने लगता है।
इलाके के निवासियों ने बताया कि गंदा पानी पीने से गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि नहाना तक मुश्किल हो गया है, जबकि पीने के लिए साफ पानी मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है।
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने वाटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई है। लोगों ने मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए और जल्द से जल्द इसका स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध हो सके।
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे लोगों में नाराजगी और चिंता बढ़ती जा रही है।

