पंजाब में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, नवांशहर में पहली बार 0 डिग्री तापमान दर्ज
मोहाली / चंडीगढ़:
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस सर्दी के मौसम में पहली बार नवांशहर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना समेत कई शहरों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में कोहरे और शीतलहर का खतरा
मौसम विभाग ने गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और लुधियाना में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है।
फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली) और मालेरकोटला में भी कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है।
विजिबिलिटी बेहद कम, जनजीवन प्रभावित
मंगलवार को अमृतसर में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच गई, जबकि लुधियाना में 20 मीटर, बठिंडा में 500 मीटर, फरीदकोट में 50 मीटर और पटियाला में 40 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। लुधियाना और पटियाला में कोल्ड डे तथा गुरदासपुर में घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया।
18 और 19 जनवरी को बारिश की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार अगले 48 घंटे तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।
15 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से 18 और 19 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
स्कूल आज से खुले
हालांकि भीषण ठंड के बावजूद आज से पंजाब के सभी स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं, जिसको लेकर अभिभावकों में चिंता देखी जा रही है।

