तरनतारन में फायरिंग की वारदात, आपसी झड़प के दौरान एक युवक की मौत
पंजाब डेस्क (पंजाबी दूरदर्शन):
पंजाब के तरनतारन जिले से एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। सरहाली कस्बे में दो युवक गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके दौरान गोली चल गई। इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना देर शाम सरहाली कस्बे में हुई। किसी बात को लेकर दो युवक गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। झड़प के दौरान अचानक फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सरहाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या अचानक भड़के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

