टी-20 वर्ल्डकप जीत के एक साल पूरे:रोहित ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया

 29 जून भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. ये ट्रॉफी भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद जीती थी. इसके एक साल पूरा होने पर रोहित ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.

रोहित शर्मा की बतौर कप्तान ये पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. भारत 13 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीता था. ये जीत इसलिए भी जरुरी थी क्योंकि एक साल पहले टीम इंडिया अपने घर पर ओडीआई वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी, तब प्लेयर्स समेत सभी फैंस का दिल टूट गया था. 26 जून 2024 को मिली इस जीत ने उस हार का गम भुलाने का अवसर दिया.

 

रोहित शर्मा ने शेयर किया वीडियो

रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर किया, इसमें वह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि, “ये मेरे लिए कुछ और भी ख़ास है क्योंकि मैं इस टीम का कप्तान था. इस जीत ने पूरे देश को खुश किया है. ये सबकुछ लिखा हुआ था, ये सबकुछ नसीब में था.” इस वीडियो में उन्होंने फाइनल के यादगार पलों को शामिल किया.

वह विराट कोहली समेत अन्य प्लेयर्स के साथ ट्रॉफी लिए खड़े हैं, डांस कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या की आंखो में आंसू हैं, रोहित उन्हें गले लगाए हुए हैं. एक फोटो में वह खुद भी भावुक हैं, उनकी आंखों में आंसू हैं.

 

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उस यादगार दिन को याद किया. उन्होंने बताया कि जब सूर्यकुमार यादव ने बॉउंड्री पर वो कैच किया और फिर उसकी जांच की जा रही थी तो बहुत टेंशन का माहौल था. “मैंने सूर्या से पूछा कि कैच सही से लिया है न, उन्होंने कहा हां और फिर बात करते सुना कि क्या पता सही से लिया है या नहीं. आखिरकार थर्ड अंपायर ने उसे आउट दिया.”

रोहित शर्मा ने जीती 4 आईसीसी ट्रॉफी

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके आलवा वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का भी हिस्सा थे. वह कुल 4 आईसीसी ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *