दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है. यह टेंडर मुख्यमंत्री के निवास के लिए जारी किया गया है और इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स और उपकरणों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है.
सीएम रेखा गुप्ता को दो बंगले आवंटित किए गए हैं– बंगला नंबर 1 और बंगला नंबर 2… बंगला नंबर 1 में जहां वह खुद रहेंगी, जबकि बंगला नंबर 2 को उनका कैंप ऑफिस बनाया जाएगा. फिलहाल यह टेंडर सिर्फ बंगला नंबर 1 के लिए जारी हुआ है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर खर्च
PWD की ओर से जारी टेंडर डॉक्युमेंट के अनुसार, मुख्यमंत्रीआवास में ये इलेक्ट्रिक और घरेलू उपकरण लगाए जाएंगे…
5 LED टीवी की खरीद और इंस्टॉलेशन पर 9.3 लाख रुपये
14 एयर कंडीशनर (AC) की खरीद पर 7.7 लाख रुपये
14 CCTV कैमरे के लिए 5.74 लाख रुपये
UPS सिस्टम की स्थापना पर 2 लाख रुपये
23 रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन के लिए 1.8 लाख रुपये
एक OTG (ओवन टोस्ट ग्रिल) की कीमत 85 हजार रुपये
एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 77 हजार रुपये
एक डिशवॉशर की कीमत 60 हजार रुपये
एक गैस चूल्हा की कीमत 63 हजार रुपये
एक माइक्रोवेव की कीमत 32 हजार रुपये
6 गीजर के लिए 91 हजार रुपये
लाइटिंग और साज-सज्जा पर भी खर्च
बंगले की रोशनी व्यवस्था और आंतरिक साज-सज्जा के लिए भी टेंडर में बड़ा बजट निर्धारित किया गया है:
बंगले में 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट्स और 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे.
लाइटिंग संबंधित सभी कार्यों की कुल लागत 6,03,939 रुपये तय की गई है.
4 जुलाई को खुलेगा टेंडर, 60 दिन में पूरा होगा काम
यह टेंडर 4 जुलाई को खोला जाएगा और पीडब्ल्यूडी ने काम को 60 दिनों के भीतर पूरा करने की समय-सीमा तय की है. फिलहाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रह रही हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी ने साफ कर दिया था कि रेखा गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सरकारी बंगले में नहीं रहेंगी. उन्हें अब जो सरकारी आवास दिया गया है, वह टाइप-7 श्रेणी का बंगला है, जो सुविधाओं के लिहाज से उच्च श्रेणी में आता है.